ग्वालियर। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर आज ग्वालियर के कार्मल कान्वेंट की कक्षा नौवी की छात्रा,कनिष्का दत्त शर्मा ने अपने निवास किला गेट के पास योगा का प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि, पहली बार अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी. जिसके बाद 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया.
11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया, जो संयुक्त राष्ट्र संघ में किसी दिवस प्रस्ताव के लिए सबसे कम समय है.