राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 161 मे आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर आज भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के उम्मीदवारों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया, उल्लेखनीय है कि दोनों प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी संदीप अस्थाना द्वारा नामांकन फॉर्म भरने के पूर्व जुलूस के लिए दी गई अनुमति के उल्लंघन पर कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 188 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
Home MP News in Hindi भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशियों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन करने पर प्रकरण...