ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने साहस दिखाने बाले लोगों की प्रशंसा*
ग्वालियर, 6 दिसम्बर । आज सिंध विहार कालोनी के कमेटी हॉल में साहस सम्मान दिया गया। सिंध विहार कॉलोनी में स्थित कपड़ा व्यवसाई, विनोद खटवानी के यहाँ लूट करने के इरादे से घर में घुसे बदमाशों से साहस के साथ मुकावला करने वाली उनकी पत्नी श्रीमती प्रिया खटवानी सहित समाजसेवी- राजीव चड्ढा एवं अभिषेक चड्ढा का आज ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर द्वारा सम्मान किया गया तथा लूट के दोषी बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर सभी की प्रशंसा की गई । साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा की श्रीमती प्रिया खटवानी का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भेजा जाएगा । इस अवसर पर इन्दरगंज थाना प्रभारी, शैलेन्द्र मिश्रा को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, अशोक शर्मा, सुनील गुप्ता, मुनिश मुटरेजा उपस्थित रहे।