यशोधरा राजे सिंधिया ने जन और जनसंघ के प्रति सम्मान जताने के लिए मोदी का किया आभार व्यक्त…
12 अक्टूबर को देश के पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य कार्यक्रम में दिल्ली में जारी करेंगे सिक्का।
ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह रहेंगे कार्यक्रम में शामिल।
“उदार है आपका हृदय, ऐतिहासिक परख से भरी है आपकी दृष्टि!”–
मेरी मां श्रीमन्त राजमाता सिंधिया की स्मृति में 100 रुपये के सिक्के का वरचुअल अनावरण 12 अक्टूबर को उनकी 100 वी जयंती पर करने जा रहे है,अभिभूत हूँ,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आपने जन और जनसंघ दोनों की भावनाओं का सम्मान किया। हार्दिक आभार!
-यशोधराराजे सिंन्धिया