ग्वालियर… हरिशंकर पुरम बी ब्लॉक में हरीतिमा के लिए लगाए गए पेड़ और फेंसिंग के लगाए जाने का नगर सेठ के गुर्गों ने किया विरोध ..
कॉलोनी वालों को धमकाया…
अपने स्वयं के व्यय से रेलवे बाउंड्री के किनारे स्वच्छता व पर्यावरण सुधार के लिए कॉलोनी वासियों ने लगाए हैं छायादार वृक्ष ..और औषधि पौधे… ताकि कचरे के ठिये ना बन सके…
पर्यावरण सुधार का कार्य काम… नगर सेठ के गुर्गों और नगर सेठ को नहीं आ रहा है पसंद… महलगांव पुलिया के पास की नाले की जमीन को खुद का प्लॉट बताते हुए कर रहे हैं दादागिरी… पेड़ों की सुरक्षा के लिए लगाए गए फेंसिंग और तार को गुर्गों ने तुड़वाया…
प्लांटेशन को उखाड़ फेंकने का कुत्सित प्रयास..गौरतलब है कि हरिशंकर पुरम कॉलोनी में गत वर्षो में कॉलोनाईजर अशोक गोयल, यश गोयल ने अपने फार्म हाउस की जमीन के आसपास अतिक्रमण करते हुए भारी भरकम सरकारी जमीन को घेर कर अतिक्रमण करते हुए सर्कस की तरह टीन शेड लगा दिए थे…
जिसे तत्कालीन कलेक्टर संजय गोयल के आदेश पर तोड़ दिया गया था.. लेकिन कागजों में हेराफेरी करते हुए गोयल वंश बंधुओं ने कोर्ट के स्टे का बहाना करते हुए अतिक्रमण की कार्रवाई को चैलेंज किया हुआ।
जब से अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद जड़ से नहीं हटाए गए हैं ।
और नगर निगम का दस्ता भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।
नाले की जमीन पर कब्जे का विवाद अलग से बना हुआ है ..
और अब नगर सेठ को की नजर रेलवे की बाउंड्री वाल उसके पास वाली जमीन पर भी है ..
कॉलोनीवासियों ने जो हरे भरे पेड़ बिना किसी निजी स्वार्थ के लगाए हैं..
उनको हटाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है..