कैबिनेट मंत्री इमरती देवी बोली-
मैं न तो मंत्री बनाना चाहती हूं, न ही डिप्टी सीएम,
मैं तो डबरा के विकास चाहती हूं,
सभा मे जाती हूँ, तो माहौल के हिसाब से बोल दे दिया था- इमरती देवी,
अंडे के सवाल पर बौखलाई इमरती-
मुझे सवालों में उलझा देते हो,
कुछ बोल देती हूं, तो उल्टा सीधा चला देते हो,
कमलनाथ जी के समय दूध की मांग की थी,
लेकिन दूध नही हो या रहा था, तो अंडा खिलाने का बोला था,
अब शिवराज जी दूध दे रहे है, तो अच्छी बात है, उसमें ज्यादा पोष्टिक है