हारे के सहारे बाबा श्याम खाटू के श्याम हवेली दरबार मे लोहा व्यापारियों ने पूजा अर्चना कर अपना ज्ञापन पत्र का वाचन किया ।
ग्वालियर लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कठ्ठल,सचिव निर्मल जैन ने बताया कि श्री श्याम खाटू बाबा के सामने लोहा व्यापारियों ने अपना ज्ञापन पत्र अर्जी लगाते हुए कहा कि श्याम बाबा हम सभी व्यापारी गंभीर संकट में है हमारे साथ छल कपट की राजनीति हो रही है पूरे पैसे 4 करोड़ रुपये जमा करने के बाद भी हम दर दर की ठोकरे खा रहे है हमारे साथ 14 साल बाद भी न्याय नही हो पा रहा है ।शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि सभी इस समस्या का हल नही निकाल पाए है अब आपका ही सहारा है ।आप हारे का सहारा हो ।ज्ञापन पत्र में 14 वर्ष से चली आ रही व्यथा कथा को पढ़कर कहा कि शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियो को सद्बुद्धि दो जिससे वे इस कार्य को प्राथमिकता से ले ।छल कपट करने वालो को अपनी लीला दिखाकर कार्यसिद्धि करो ।श्याम हवेली के दरबार मे लोहा व्यवसाई ओमप्रकाश अग्रवाल, नरेंद्र गुप्ता, रवि रूसिया,प्रिंस गुप्ता,संदीप बंसल, अमित सरावगी सुभाष अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।
21 सितंबर को लोहा व्यवसायी आन्दोलन के तहत् थाली बजाकर शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे 21 सितंबर को शाम 6 बजे मेन रोड लोहिया बाजार में थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे