ग्वालियर। मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के न्यायालय में लंबित विवादित अवधि के लीजरेंट को माफ करने की मांग को लेकरपत्रकारों का सांकेतिक धरना आज शुक्रवार को भी महात्मा गांधी के प्रतिमा स्थल फूलबाग पर जारी रहा। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी लीजरेंट को लेकर कोई फैसला नहीं होने से पत्रकार नाराज हैं।ग्वालियर प्रेस क्लब एवं मामा माणिकचंद वाजपेयी पत्रकार कॉलोनी के बेनर तले अपरान्ह तीन बजे धरना प्रारंभ हुआ। पत्रकारों का कहना था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पत्रकार एक सरकारी एजेंसी ग्वालियर विकास प्राधिकरण का शिकार हुए हैं। पत्रकार कॉलोनी की जमीन को लेकर 12 साल से लंबित मामले में हाईकोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद यहां पत्रकार मकान बनाना चाहते हैं लेकिन प्राधिकरण द्वारा विवादित अवधि का लीजरेंट मांगा जा रहा है जो कि गलत है।