इंदौर…भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के रेसीडेंसी कोठी पर व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित की ।।जिसमें इंदौर में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण और तालाबंदी मुक्त हुए शहर के व्यापारियों से राय ली ।।इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने अपनी ओर से व्यापारियों को सुझाव दिया।
– इस दौरान कई व्यापारियों ने भी कुछ नए आईडिया दिए। जिसमें लेफ्ट और राइट के कांसेप्ट से दुकान खोलने की बात कही गई ।। वही व्यापारियों से अपनी स्वेच्छा से इस और प्रयास करने की भी अपील की गई। विजयवर्गीय ने भी माना की इंदौर की स्थिति बेहद चिंताजनक है।। बाहरी गांव से मरीज आकर भर्ती हो रहे हैं ।।इसलिए स्थानीय तौर पर अस्पतालों में बिस्तर की कमी आ रही है।। उन्होंने माना कि ऑक्सीजन की भी कमी शहर के अस्पतालों में आई है, लेकिन उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बुजुर्ग और बच्चों से अपील भी की जरूरत पड़ने पर ही बुजुर्ग और बच्चे बाहर निकले। उप चुनाव से जुड़े मामले पर कैलाश विजयवर्गीय बोले कमलनाथ एक व्यापारी हैं ।।उन्होंने सवाल उठाया कि एक व्यापारी सांवेर में क्या व्यापार करने आ रहा है।। वोटों की खरीद-फरोख्त का व्यापार ।।उन्होंने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने किसानों की बीमा योजना को लेकर राशि जमा ही नहीं की थी ।।शिवराज सिंह चौहान के सरकार में आते ही उन्होंने बीमा राशि जमा कराई ।।जिसके चलते किसानों को 4000 करोड़ का मुआवजा मिल गया ।।अगर शिवराज बीमा राशि जमा नहीं कराते तो किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाता।। कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का भी आरोप लगाया ।।