इंदौर से दिल्ली जाने के लिये बुक करा चुका था वोल्वो बस का टिकट, नागपुर से आज इंदौर पहुंचा था अपहरणकर्ता।
आरोपी के कब्जे से शिशु को किया बरामद
तिंगतौलिया नेपाल का रहने वाला है अपहरणकर्ता, काम के सिलसिले में आता है भारत।
आरम्भिक पूछताछ में सन्देह हुआ है कि आरोपी बच्चे को नेपाल में बेच सकता था।
बच्चे को दूध पिलाने के बहाने बुलाया होटल, मौका देखकर शिशु को ले भागा।