ग्वालियर ।
जनसेवा के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जन्मशताब्दी व 101 वीं जयंती पर भाजपा महिला मोर्चा द्वारा कल 12 अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे चेतकपुरी के सामने बंधन गार्डन में आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इससे पहले ये सभी नेतागण सुबह 9 बजे अम्मा महाराज की छत्री पहुंचकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
जन्मशताब्दी समापन कार्यक्रम कल 12 अक्टूबर //
को बंधन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।
एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार श्रद्धेय राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी के जन्म शताब्दी समारोह का समापन कल 12 अक्टूबर को उनकी जयंती के अवसर चेतकपुरी रोड स्थित बंधन गार्डन में आयोजित होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार सुबह भाजप नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।