ग्वालियर- मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर जब अपने विधानसभा क्षेत्र में होते हैं ..तो कोई ना कोई नए अभियान पर सुबह से ही निकल पड़ते हैं.. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक पदयात्रा कार्यक्रम के तहत निकल पड़े ..और हाथ में माइक थाम लिया और आम जनता से अपील की कि वे पानी और बिजली की बचत करें..
. मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने गली गली में घूम कर अधिकारियों के साथ मुआयना किया ..उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि ग्वालियर शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें.. कचरा कचरे के स्थान पर ही डालें… जो बिजली और पानी की बचत होगी वह बेटा बेटियों और नौनिहालों के काम आएगी..
इतना ही नहीं मंत्री प्रदुमन सिंह ने अपने पदयात्रा कार्यक्रम के दौरान समर्थकों द्वारा पहनाई जा रहे फूल मालाओं को भी ना पहनाई जाने की अपील की.. उनका कहना था कि स्वागत किस बात का, सेवक तो सेवक ही होता है ..
उन्होंने इस स्वागत के नाम पर की जा रही फिजूलखर्ची को रोकने और उस पैसे का इस्तेमाल बेटा बेटियों के पढ़ाई और अन्य कार्यों में लगाए जाने का आह्वान भी किया है …
चैम्बर साफ किया..
मंत्री प्रदुम्न सिंह इस दौरान अपनी पुरानी कार्यशैली को भी नहीं भूल पाए और उन्होंने तानसेन नगर की एक गली में सीवर चौक की समस्या सुनने पर ना केवल खुद गेंती फावड़ा मंगाकर सीवर की सफाई की शुरुआत कर दी …साथ ही मौके पर मौजूद निगम के क्षेत्रीय अधिकारी व डिप्टी कमिश्नर सुशील कटारे को भी डांट फटकार लगाई…
पेट्रोल बचाने को साईकल चलाओ..प्रदुमन…
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने पेट्रोल के बढ़ते दामों का निराकरण बताते हुए कहा कि अब नौजवानों और अन्य लोगों को भी साइकिल चलाना चाहिए.. और सब्जी भाजी आदि लेने के लिए दो पहिया वाहन की और चार पहिया वाहन के इस्तेमाल की जगह पैदल चलकर जाना चाहिए..
जिससे ईंधन की भी बचत होगी और सेहत भी दुरुस्त बनी रहेगी… इससे दोनों प्रकार के लाभ होंगे ..ईंधन की बचत से देश का ईंधन बचेगा और आम जनता की सेहत भी बनी रहेगी…