मुरैना /जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, जिसकी फायनल रिहर्सल कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन और पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा रिहर्सल के तौर पर निरीक्षण किया। रिहर्सल पर वरिष्ठ कर्मचारी पुलिस द्वारा ध्वजारोहण कर खुली जिप्सी में बैठकर परेड की सलामी ली, जहां मुख्य अतिथि के रूप में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेशप्रकाश शुक्ला, एसडीएम मुरैना, नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षाधिकारी एवं पुलिस की ओर से एआरआई सहित गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड पर किया जायेगा। जिसका मिनिट टू मिनट कार्यक्रम की सभी तैयारियों का कलेक्टर द्वारा अवलोकन किया। समारोह की पूर्ण तैयारियों का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर पहुंच कर परेड की फाइनल रिहर्सल देखी।
क्र. 267
मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कोशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत बेरोजगार युवक, युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का सुनहरा अवसर
मुरैना 24 जनवरी 2021/ मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि वार्ड द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों जैसे फेशन डिजाइनिंग, रेडीमेड गारमेंट मेकिंग, लेदर गुडस, बेकरी/फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग/हार्डवेयर, डाटा एंट्री/टेली, घरेलू उपकरण मरम्मत, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, सोलर संयंत्र स्थापना एवं मरम्मत, दौना पत्तल, ट्रैक्टर मैकेनिक, टू व्हीलर मरम्मत, फोर व्हीलर मेकेनिक/ड्राइविंग, मोटर बाइंडिंग, कारपेंटरी, क्रत्रिम आभूषण निर्माण, मधुमक्खी पालनगुडस, अगरबत्ती निर्माण, ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक व्यक्ति वेवसाइट ूूूण्उचहतंउवकलवहहसवइंसण्हवअण्पद पर 31 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदक आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी, ग्रामोद्योग शाखा कार्यालय जिला पंचायत, मुरैना में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।