मैहर माँ शारदा देवी के मंदिर के सीढ़ियों में एक 45 वषीय व्यक्ति ने ऐसा कदम उठाया जिसे आज के आधुनिक युग में कोई कल्पना भी नही कर सकता ,, दरअसल यह व्यक्ति माँ शारदा पर वर्षों से आस्था रखता है पूजा पाठ करता है लेकिन आस्था पर इसके अन्धविस्वाश घर कर गया,,माँ से प्रशन्न करने खुद का गला काट लिया ,,और माँ से न्याय् की मांग करने लगा ,, हालांकि आनन फानन राजकुमार वर्मा नाम के व्यक्ति को सिविल अस्पताल मैहर लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है,,
बीओ 1 – मां के दरबार मे ऐसी घटना घटी जिसे देख सुन कर हर जागरूक नागरिक कह रहा ये कैसी भक्ती ,,दरअसल उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के बिसंडा गांव से एक परिवार मां शारदा के दर्शन करने मैहर पहुचा,, मां के दरबार मे मत्था टेकने के बाद पूरा परिवार सीढ़ियों के सहारे लौटने लगा,,अचानक राजकुमार परिवार से अलक हुए और ब्लेड के गला रेत कर न्याय की मांग करने लगा,, वह खून से लतपथ था,, उसकी चीख पुकार सुन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी पहुंचे और घायल ब्यक्ति को सिविल अस्पताल उपचार के लिए पहुचाया,,युवक बार बार माँ को धरती पर आना होगा,,मेरे साथ न्याय करना होगा चीखता रहा,, पुलिस भी पसोपेश में आ गई,, घायल युबक के परिजनों के पूछताछ में पता किया कि राजकुमार वर्मा वर्षों से देवी मां की अराधाना में लीन रहता था,,इस वार मैहर आने की जिद की और परिजनों को साथ लाया और खुद गला काट लिया।परिजनों की माने तो कोई किसी तरह का विवाद नही है और न ही कोई मन्नत ही मांगी गई थी,,
हालकि अब ,हालात गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है,,
बाइट – घायल की पत्नी
बाइट जितेंद्र पांडे – डॉक्टर