ग्वालियर के झांसी रोड स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा चौराहे के पास स्थित भारत पेट्रोलियम का नया पेट्रोल पंप अभी निर्माणाधीन अवस्था में है ..
लेकिन उसे संचालकों ने बिना पूरी तैयारी के शुरू कर दिया है..
जिससे खतरा बना हुआ है..
फूड विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं..
जबकि वहां डीजल और पेट्रोल वाहनों का ईंधन भरवाने के लिए आना-जाना शुरू हो गया है..
जबकि अभी पूरी तरह से टाइल्स लगाए जाने सहित अन्य सुरक्षा के उपाय नहीं अपनाए गए हैं ..
ऐसे में बिना पूरी तैयारी के साथ पेट्रोल पम्प का संचालन किया जाना अपने आप में कई सवाल उठा रहा है ।
और क्षेत्रीय नागरिकों ने भी खाद्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों से कार्रवाई की मांग की है..