पूर्व विधायक श्री रमेश अग्रवाल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मध्यप्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि ग्वालियर व्यपार मेले का आयोजन फरवरी के प्रथम सप्ताह से किया जावे तथा आॅटोमोबाईल सेक्टर को रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट मिलनी चाहिए। इस संबंध में ग्वालियर व्यापार मेला संघ के पदाधिकारी महेश मुद्गल एवं महेन्द्र भदकारिया, कैट के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्या सिंधिया, केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेनद्र सिंह तोमर, ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर तथा सूक्ष्म एवु लघु उद्योग मंत्री मप्र शासन श्री ओमप्रकाश सकलेचा से मिलकर निवेदन किया गया।
श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देश पर आॅटोमोबाईल सेक्टर को 50 प्रतिशत रोड टैक्स में छूट प्रदान करने हेतु मेला सचिव द्वारा परिवहन मंत्री मप्र शासन श्री गोविंद सिंह राजपूत को पत्र प्रेषित किया गया है। इस संबंध में श्री गोविंद सिंह राजपूत जी द्वारा चर्चा की जा रही है आशा है कि सरकार द्वारा मेला लगाने की तिथी घोषित कर दी जावेगी साथ ही मेले में आॅटोमोबाईल सेक्टर को 50 प्रतिशत रोड टैक्स में छूट प्रदान की जावेगी। समस्त व्यापारी समाज राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी एवं मानननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी के प्रति आभार प्रकट करता है। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने अपील की मेले के दौरान कोरोना गाईडलाईन का विशेष ध्यान रखा जावे तथा सभी लोग मास्क एवं सैनेटाईजेशन का विशेष ध्यान रखें।