जप्त शराब की कीमत दस लाख रुपयो से ज्यादा ***
मादक पदार्थो के प्रति चलाये जा रहे अभियान के तहत आज सागर एसपी स्क्वाड ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है
मुखबिर की सुचना पर टीम ने गढ़ाकोटा शहर के बजरंग वार्ड में एक मकान पर छापा मारकर दस लाख रुपयो से ज्यादा की अवैध शराब जप्त की है
पुलिस टीम से मिली जानकारी अनुसार 232 पेटी देशी तथा 32 पेटी विदेशी मदिरा 5 पेटी वियर अब तक बरामद हो चुकी है कार्यवाही अभी भी जारी है
गढ़ाकोटा में जिस स्थान पर यह कार्यवाही हुई है वह मकान स्थानीय निवासी आसिफ खान का बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है