सागर। जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंह के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सागर ने सेक्टर आफीसर और बीएलओ की बैठक में गैरहाजिर एक सेक्टर आफीसर और 9 बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए है।
प्राप्त जानकारी के मूताबिक 11 अक्टूबर को सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 को बेठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना था। बैठक की सूचना बार-बार ग्रुप एवं दूरभाष पर दिये जाने के उपरांत भी निम्नानुसार सेक्टर आफीसर एवं बी0एल0ओ0 चुनाव की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहे है।