ग्वालियर में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का दौरा पहले दिन ही बहुत कुछ सियासी कहानी कह गया …एक दिन में कमलनाथ ने अपनी ताकत दिखा दी कि वह भी कुछ वजूद रखते हैं। और इसके चलते जब भोपाल से चलकर एयरपोर्ट ग्वालियर पर उनका विमान लैंड हुआ तो दोपहर बाद 12:30 बजे से लेकर उनका काफिला शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ सभा स्थल झांसी की रानी लक्ष्मी बाई पास पहुंचा …और वीरांगना को नमन करने के बाद जैसे ही करीब शाम 4:00 बजे कमलनाथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे ..वे मंच पर चढ़े ही थे कि बारिश की झड़ी लग गई ।और सभा स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया… लेकिन सभा स्थल को छकाछक भरा हुआ देखते हुए …उन्होंने मंच के अपने 2 मिनट के भाषण में कह दिया कि आप का उत्साह देखकर मेरा खून खोल गया यानी वो उत्साह में भरे हुए दिखाई दिए ।और 2 मिनट का भाषण देने के बाद वहाँ से रवाना हो गए …लेकिन जाते-जाते यह संदेश दे गए कि उनके भी ग्वालियर चंबल संभाग में फॉलोअर हैं …और उपचुनाव की बेला में उनके बगैर चुनाव की एकतरफा कल्पना करना आसान नहीं है… बाद में उनकी ही कैबिनेट में मंत्री रह चुके पीसी शर्मा ने कमलनाथ की सभा को सफल और भगवान का वरदान देने वाली बारिश के साथ ही सफल आयोजन बताया है । गौरतलब है कि कमलनाथ अंचल के अलग-अलग प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे ..और शनिवार को मेला परिसर के फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत करने के बाद भोपाल के लिए रवाना होंगे..
Home MP News in Hindi Gwalior news in hindi ग्वालियर में जमकर हुए स्वागत और सभा स्थल की भीड़ देखकर उत्साहित...