ग्वालियर… यातायात जागरूकता एवं रोड सेफ्टी एडवोकेसी कार्यक्रम के तहत सेंट्रल लाइब्रेरी ग्वालियर महाराज बाड़ा परिसर में एक सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ..रोड सेफ्टी एडवोकेसी कार्यक्रम के तहत 5 दिसंबर शनिवार को दोपहर 1:00 बजे आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएसपी ट्रैफिक नरेश अन्नोटिया होंगे …जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मार्ट सिटी के अधिकारी और डिजिटल म्यूजियम के प्रभारी मनोज शर्मा होंगे..
कार्यक्रम समन्वयक ओपी दीक्षित के अनुसार रोड सेफ्टी , सड़क दुर्घटना जागरूकता अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम और सेमिनार का आयोजन अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज के सहयोग से किया जा रहा है…जिसमें विशेष अतिथि के रुप में परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक प्रवीण नाहर और जिला आनंदक सहयोगी डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा मौजूद रहेंगे .
कार्यक्रम में सेंट्रल लाइब्रेरी के रीजनल लाइब्रेरियन राकेश शर्मा और लाइब्रेरी प्रबंधक विवेक सोनी व ट्रैफिक वार्डन राजीव वाष्णेय खास तौर पर मौजूद रहेंगे.. इस अवसर पर प्रतियोगी छात्रों व उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया जाएगा..