डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में शामिल होने जा रहे ग्वालियर के दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आज ग्वालियर डबरा के बीच में सिमरिया टेकरी पर दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया ।दरअसल उनकी गाड़ी रोड पर बने डिवाइडर पर चढ़ गई और अनियंत्रित हो गई ।इस दुर्घटना में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला और पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव चोटिल हुए हैं और उन्हें तत्काल ही डबरा से वापस ग्वालियर लाकर जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया ।भगवान सिंह यादव के ज्यादा चोटे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। इन दोनों ही नेताओं के साथ बैठे कांग्रेस नेता राम सिंह भी बुरी तरह घायल हुए हैं और उन्हें भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। यहां आपको बता दें कि बालेंदु शुक्ला वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं।