शहर कांग्रेस प्रवक्ता गिरीश जोशी,प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने बताया कि आज सांवेर मे ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे है,जो कुछ माह पहले तक कांग्रेस के नेता थे,ओर सांवेर की जनता को कहते थे,की कांग्रेस को वोट दे,ताकि किसानों का ऋण माफ हो,ओर कांग्रेस सरकार में हुआ भी,मगर अपने निजी स्वार्थ के चलते उन्होंने कांग्रेस की जन हितेषी सरकार को गिराया ओर आज भाजपा के लिए वोट मांगने आ रहे है,जिस शिवराज को वो किसानों का खूनी बताते थे,उनके साथ वो वोट मांगने आ रहे है,उन्होंने सरकार गिराते समय कहा था,की मैं जनता के लिए सड़क पर आऊंगा मगर वो हेलीकॉप्टर मे घूम रहे है,वो सड़क उनका,वो जनता उनका,वो किसान उनका इंतजार कर रहे है,इसीलिए आज कंग्रेस ने सड़को के।तरफ से स्टिकर चिपकाए ओर सिंधिया को कहा कि वादा भूल गए आओ सड़को पर ओर जनता की दुःख तकलीफें दूर करो